आगई चार टायरों वाली बाइक
स्पोर्ट्स बाइक के शौक़ीन लोगो को ये पोस्ट बहुत पसंद आएगी अभी तक आपने एक से बढ़कर एक बाइक देखी या चलाई होगी लेकिन क्या ऐसी बाइक देखी है जिसमे दो नहीं बल्कि चार टायर हो, जी हाँ ऐसी बाइक आ चुकी है जिसमे ट्रक की तरह दो टायर एक साथ लगे हैं इस बाइक में 2 टायर आगे और 2 टायर पीछे लगे हैं
4700 cc इंजन वाली इस बाइक का नाम है लुडोविक लाजारेथ LM 847 है इसमें 4.7 लीटर मैसेरटी V8 इंजन लगा है
इस बाइक का इंजन 470 ऑड हॉर्स पावर का है

इसका इंजन मैसेरटी कंपनी ने बनाया है ये फ़रारी के साथ मिलकर इंजन बनाती है

बाइक को पावरफुल के साथ स्टाइलिश भी बनाया गया है

इसे दुनिया की सबसे तेज बाइक में गिना जा रहा है

इस बाइक की कुल लम्बाई 2.6 मीटर है

बाइक का वजन 400 किलोग्राम है

बाइक में आगे एक साथ दो टायर लगे है और दो पीछे


इस मॉन्स्टर बाइक में 4700cc का पावरफुल इंजन लगा है
बाइक में ABS और सामने के टायर्स में बुएल स्टाइल रिम माउंटेड ब्रेक लगा है


Comments
Post a Comment