पढ़िए कैसे बनाया जायेगा तैमूर का बर्थडे

करीना कपूर खान और सैफ अली खान के बेटे तैमूर अली खान जल्द ही अपना पहला जन्मदिन मनाने जा रहे है. ऐसे में हर किसी के मन में यही सवाल है कि पटौदी परिवार के इस चिराग का जन्मदिन कितना ग्रांड होने जा रहा है. किस तरह का जश्न मनाया जाएगा और कौन- कौन से लोग इस जश्न में शामिल होंगे? लेकिन अब इन सारे सवालों के जवाब सामने आ गए है. क्योंकि तैमूर के इस पहले जन्मदिन को खास बनाने के लिए क्या तैयारी की जा रही हैं इन सारे सवालों के जवाब अब उनकी मौसी और करीना की बड़ी बहन करिश्मा ने दी है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक करिश्मा ने बताया कि तैमूर के पहले बर्थडे को स्पेशल बनाने की तैयारी शुरू हो चुकी है क्योंकि हम सभी इसका एक लंबे समय से इंतजार कर रहें थे.

Third party image reference
करिश्मा ने बताया कि तैमूर के बर्थडे पर हम सभी एक फैमिली गेट-टूगेदर का प्लान का रहे हैं. हालांकि ये पहला बर्थडे है लेकिन हम बहुत बड़ा सेलिब्रेशन नहीं करने जा रहें हैं. इस मौके पर सैफ और करीना के परिवार के अलावा कुछ करीबी लोग ही इसका बन पायेंगे. कयास लगाए जा रहें हैं कि इस मौके पर करण भी अपने बच्चों जूही और यश को तैमूर से मिला सकते हैं. क्योंकि वो कब से एक खास वक़्त का इंतजार कर रहें थे.

Third party image reference

Third party image reference
तैमूर का जन्म पिछले साल 20 दिसम्बर को हुआ था. जन्म के साथ ही तैमूर अपने नाम के कारण सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में आ गए थे. जिसके बाद सैफ और करीना ने अलग-अलग प्लेटफार्म पर आकर इस नाम रखे जाने पर अपनी सफाई दी थी. फिलहाल तैमूर काफी नन्हे है लेकिन उनकी पॉपुलारिटी किसी दूसरे स्टार से कम नहीं हैं.

Third party image reference

Third party image reference


Comments

Popular posts from this blog

जुगनुओं से रौशन होता है यह गांव

इस भारतीय को मिली देश की बुलेट ट्रेन की जिम्मेदारी

इस शख्स ने बनाए हैं सलमान के गले में लटके जूते