Posts

Showing posts from October, 2017

Who is Abdul Qavi Desnavi?

Image
in case you don't know who he is, here is all you need to know about him: Abdul Qavi Desnavi is a noted Indian Urdu poet, author and bibliographer. He has a number of books to his credit, but he is most commonly know for his work on Maulana Abul Kalam Azad, Mirza Ghalib and Allama Muhammad Iqbal. On this day, 87 years ago, Desnavi was born in Bihar's Desna village into the family of Syed Mohammed Saeed Raza, a professor of Urdu, Arabic and Persian languages at St Xavier's College, Mumbai.

इस भारतीय को मिली देश की बुलेट ट्रेन की जिम्मेदारी

Image
देश में बुलेट ट्रेन चलने का सपना पूरा होने वाला है। आपको बता दें देश में बुलेट ट्रेन परियोजना को चलाने का जिम्‍मा जापान रेलवे ने एक भारतीय को सौंपा है। इनका नाम संजीव सिन्‍हा है। संजीव भारत में राजस्‍थान के रहने वाले हैं और पिछले 20 साल से जापान में रह रहे हैं। उन्‍होंने आईआईटी से पढ़ाई की है। वह गोल्‍डमैन सैक्स समेत कई ग्‍लोबल फर्म के लिए काम कर चुके हैं। Google मैं दो देशों के बीच सेतु का काम करूंगा देश की पहली बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट पर 1 लाख करोड़ रुपये खर्च होंगे। परियोजना के लिए सलाहकार के तौर पर अपनी नियुक्ति के बाद सिन्हा ने कहा, 'मैं दो देशों के बीच सेतु का काम करूंगा। यह एक प्रतिष्ठाजनक परियोजना है, लेकिन काफी उलझाने वाली है। राजनीतिक इच्छा को वास्तविक कार्यान्वयन में परिवर्तित करने के लिए बहुत कुछ लगता है। टोक्यो में टाटा के फॉर्मर एग्जिक्यूटिव संजीव को जापान रेलवे द्वारा अहमदाबाद-मुंबई हाई स्पीड रेल प्रोजेक्ट के लिए सलाहकार अपॉइन्ट किया गया है। Google इस मोस्ट अवेटेड प्रोजेक्ट का भूमिपूजन अहमदाबाद में 14 सितंबर को जापान के पीएम शिंजो आबे और भारतीय पीएम न

कुछ अलग ही अंदाज है संजय दत्त की बेटी त्रिशाला दत्त.

Image
संजय दत्त की बेटी त्रिशाला दत्त भले ही फिल्म इंडस्ट्री से दूर रहती हों, लेकिन उनकी गिनती बॉलीवुड की सबसे चर्चित स्टार डॉटर्स में होती है. हाल ही में 29 वर्षीय त्रिशाला ने इंस्टाग्राम पर अपने ट्रांसफॉर्मेशन की तस्वीर साझा की है, जिसमें वे काफी बदली हुई सी नजर आ रही हैं. इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रही इस तस्वीर में त्रिशाला ने रेड टॉप के साथ ब्लैक प्लाजो पहना है. अपने लुक को उन्होंने ब्लैक हैंडबैग और बेहद कम मेकअप से कम्पलीट किया है. हेयरस्टाइल उनपर जच रहा है. Internet फोटो में हैगटैग के जरिए त्रिशाला ने अपना फिटनेस सीक्रेट भी फैन्स के साथ शेयर किया है. उन्होंने बताया कि हफ्ते के सातों दिन वह जिम में वर्कआउट करती हैं. कार्डियो और नींबू पानी की मदद से उन्हें ऐसी बॉडी मिल पाई है. Internet मालूम हो कि, संजय दत्त और उनकी पहली पत्नी ऋचा शर्मा की बेटी त्रिशाला फिलहाल फैशन इंडस्ट्री में अपनी किस्मत आजमा रही हैं. 2014 में उन्होंने अपनी पहली ड्रीम ट्रेसेज हेयर एक्सटेंशन लाइन शुरू की थी. वे न्यूयॉर्क के जॉन जे कॉलेज ऑफ क्रिमिनल जस्टिस से लॉ में ग्रैजुएशन भी कर चुकी हैं. Internet

पुराने इंडियन idol को 2 दर्जन डकैतियों के लिए किया गिरफ्तार

Image
मार्शल आर्ट्स में दो बार राष्ट्रीय स्वर्ण पदक विजेता और पूर्व भारत आइडल प्रतियोगी सूरज बहादुर ने एक और क्षेत्र का नाम बना दिया है, लेकिन इस बार कोई प्रतिष्ठित नहीं है। उसे दो दर्जन से अधिक डकैतियों और चोरी के लिए गिरफ्तार किया गया है। Third party image reference दिलचस्प बात यह है कि मीडिया, पूर्व भारतीय आइडल गायक के प्रशंसक हैं और इसलिए उनकी गिरफ्तारी के बाद उनके साथ बातचीत करते हुए, उनके प्रशंसकों ने उन्हें इश्क सुफीयाना गाते रहने का अनुरोध किया और अमीर ढंग से उनके अनुरोध का अनुपालन किया। Third party image reference 28 वर्षीय को अपराध में अपने साथी अनिल के साथ गिरफ्तार किया गया था। 21 अक्टूबर को दिल्ली के रणहोला इलाके में एक डकैती की सूचना मिलने के बाद उन्हें गिरफ्तार किया गया था। तीन लोगों को लूट लिया गया था, पुलिस ने बताया कि उन्हें एक काली मिर्च स्प्रे से हमला किया गया और उसके बाद बंदूक की नोक पर लूट लिया गया।आरोपी ने शस्त्र अधिनियम के तहत डकैती, ऑटो उठाने, चोरी, और अपराध के दो दर्जन से अधिक मामलों में उनकी भागीदारी के लिए भर्ती कराया। डीसीपी (बाहरी दिल्ली) एमएन तिवारी

क्या आपको पता है अगरबत्ती कितनी नुक्सान करती है.

Image
धूसर के धुएं का विश्लेषण करने के लिए धूप को 'जहरीले धुएं' पर स्वास्थ्य चेतावनी की आवश्यकता हो सकती है। '' द डेली टेलीग्राफ की रिपोर्ट। संभवतः हजारों सालों से पश्चिमी और एशियाई धार्मिक समारोहों में इस्तेमाल होने वाले धुएं के धुएं का विश्लेषण, इसमें कई रसायन शामिल हैं, जिनमें से कुछ हानिकारक हो शोधकर्ताओं - जिनमें से दो तम्बाकू कंपनी के लिए काम करते थे - ने प्रयोगशाला में जानवरों और जीवाणु कोशिकाओं पर सीधे तम्बाकू और धूप के धुएं का परीक्षण किया। उन्होंने यह देखा कि क्या वे डीएनए में उत्परिवर्तन पैदा कर सकते हैं या नहीं और यदि धूम्रपान कोशिकाओं के लिए विषाक्त था। उन्हें पाया गया कि कोशिकाओं पर परीक्षण किए जाने वाले धुएं के कुछ धुएं का तंबाकू धुएं से भी बड़ा था हालांकि, केवल चार धूप की छड़ें और एक सिगरेट का परीक्षण किया गया था, इसलिए हमें इन परिणामों के बारे में सावधान रहना होगा। Third party image reference लेकिन धूप धूम्रपान नहीं है और ऐसा तंबाकू के धुएं के रूप में सीधे फेफड़ों में नहीं खींचा जाता है, इसलिए फेफड़ों की कोशिकाओं पर प्रभाव बहुत अलग हो सकता है। फि

पढ़िए कैसे बनाया जायेगा तैमूर का बर्थडे

Image
करीना कपूर खान और सैफ अली खान के बेटे तैमूर अली खान जल्द ही अपना पहला जन्मदिन मनाने जा रहे है. ऐसे में हर किसी के मन में यही सवाल है कि पटौदी परिवार के इस चिराग का जन्मदिन कितना ग्रांड होने जा रहा है. किस तरह का जश्न मनाया जाएगा और कौन- कौन से लोग इस जश्न में शामिल होंगे? लेकिन अब इन सारे सवालों के जवाब सामने आ गए है. क्योंकि तैमूर के इस पहले जन्मदिन को खास बनाने के लिए क्या तैयारी की जा रही हैं इन सारे सवालों के जवाब अब उनकी मौसी और करीना की बड़ी बहन करिश्मा ने दी है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक करिश्मा ने बताया कि तैमूर के पहले बर्थडे को स्पेशल बनाने की तैयारी शुरू हो चुकी है क्योंकि हम सभी इसका एक लंबे समय से इंतजार कर रहें थे. Third party image reference करिश्मा ने बताया कि तैमूर के बर्थडे पर हम सभी एक फैमिली गेट-टूगेदर का प्लान का रहे हैं. हालांकि ये पहला बर्थडे है लेकिन हम बहुत बड़ा सेलिब्रेशन नहीं करने जा रहें हैं. इस मौके पर सैफ और करीना के परिवार के अलावा कुछ करीबी लोग ही इसका बन पायेंगे. कयास लगाए जा रहें हैं कि इस मौके पर करण भी अपने बच्चों जूही और यश को तैमूर से मिला

आमिर को भी देना पड़ा सीक्रेट सुपरस्टार के लिए स्क्रीन टेस्ट

Image
आमिर खान और जायरा वसीम की अगली फिल्म सीक्रेट सुपरस्टार 19 अक्टूबर को रिलीज हो रही है. इसके डायरेक्टर अद्वैत चंदन चार सालों तक आमिर खान के मैनेजर रहे हैं. वे उन चुनिंदा शख्स में से हैं, जो आमिर खान के काम करने के तरीके से सबसे ज्यादा वाकिफ हैं. Copyright Holder अद्वैत बताते हैं कि जब उन्होंने आमिर को अपनी फिल्म का फर्स्ट कट दिखाया तो इसे देखने के बाद आमिर की आंखों में आंसू आ गए थे. जिस दौरान आमिर फिल्म देख रहे थे, उस दौरान बीते ढाई घंटे मेरी जिंदगी के सबसे तनावपूर्ण ढाई घंटे थे. Copyright Holder एक किस्सा शेयर करते हुए अद्वैत बताते हैं कि मैनेजर रहते हुए जब एक बार उन्होंने आमिर से कहा कि वे पिछले दो साल से उनके साथ काम कर रहे हैं और अब वे संडे की छुट्टी शुरू करना चाहते हैं, यह सुनकर न सिर्फ आमिर इस पर राजी हो गए, बल्कि खुद भी छुट्टी लेने लगे. Copyright Holder अद्वैत कहते हैं, जब आमिर ने पहले आठ दिन की शूटिंग देखी तो वे बेहद डरे हुए थे, उन्हें लग रहा था कि आमिर इसे देखने के बाद या तो एडिट करेंगे या पता नहीं क्या होगा. इस दौरान उन्हें पैनिक अटैक भी आया था. अंतत: आमिर

जब धर्म बदलकर धर्मेद्र ने की थी ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी से शादी.

Image
बॉलीवुड में एेसी कई जाेड़ियां हैं, जिनकी लव स्टाेरी काफी फेमस है। इनमें से एक जाेड़ी है धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की। धर्मेंद्र पर प्यार का खूमार एेसा चढ़ा कि उन्हाेंने शादीशुदा हाेने के बावजूद इस्लाम धर्म कुबूल कर हेमा से शादी रचा ली। Google इनके प्यार की शुरूआत फिल्म 'आसमान महल' से हुई, जब फिल्म के प्रीमियर पर धर्मेन्द्र पहली बार हेमा को देखते ही उन पर फिदा हो गए। वहीं मन ही मन हेमा भी धर्मेन्द्र को बहुत पसंद करती थी। दाेनाें की पहली फिल्म शराफत थी और इसी फिल्म के सेट पर उनका प्यार परवान चढ़ा। हालांकि उनकी ये फिल्म फ्लॉप हो गई, परंतु उनके प्यार ने रफ्तार पकड़ ली। 1971 में आई फिल्म 'राजा जानी' में धर्मेन्द्र और हेमा की जोड़ी सुपर हिट रही। Google Google Google कहा जाता है कि फिल्म 'शाेल' में हेमा के साथ वाले सीन में धर्मेन्द्र जानबूझकर बार-बार रीटेक कराते थे, ताकि उन्हें हेमा के साथ रहने का मौका मिले। सीन के जितने रीटेक होते, लाइटिंग टीम को धर्मेन्द्र से उतने ही ज्यादा पैसे मिलते थे। शादीशुदा होने की वजह से धर्मेन्द्र के लिए हेमा काे प्रपाेज क

भारत आने के बाद सचिन तेंदुलकर से मिले जिंदर महल.

Image
Google WWE चैंपियन जिंदर महल जोकि इस समय दिसंबर में होने वाले लाइव इवेंट को प्रमोट करने के लिए भारत आए हुए हैं। यह लाइव इवेंट 8 और 9 दिसंबर को दिल्ली के इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम में होगा। अपने प्रोमोशनल टूर के प्रोग्राम के तहत जिंदर महल ने दिग्गज भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के घर गए और उसके बाद उन्होंने सचिन और उनके बेटे अर्जुन तेंदुलकर को 'मॉर्डन डे महाराजा' की टीशर्ट गिफ्ट की और उन्हें लाइव इवेंट में आने के लिए न्यौता भी दिया। WWE के भारत के ब्रॉडकास्टार्स के सूत्रों के हवाले से मिल रही खबर के अनुसार सचिन दिसंबर में होने वाले लाइव इवेंट का हिस्सा होने वाले हैं। 2014 में WWE से निकाले जाने के बाद जिंदर ने पिछले साल ही कंपनी में वापसी की और वो रैंडी ऑर्टन की WWE चैंपियनशिप के लिए नंबर 1 कंटेंडर बने और इसके बाद जिंदर महल ने बैकलैश पीपीवी में वाइपर को हराकर वो WWE के 50वें चैंपियन भी बने। इसके बाद उन्होंने अपने टाइटल को ऑर्टन के खिलाफ मनी इन द बैंक और बैटलग्राउंड पीपीवी में डिफेंड किया, तो समरस्लैम और हैल इन ए सैल में उन्होंने अपने टाइटल को शिंस्के नाकामुरा

यहां तीन दिनों के लिए बकरा बनता है राजा

Image
हर देश का अपना कुछ अलग कल्चर होता है, अलग तौर-तरीके होते हैं। कई बार बाहर के लोगों को ये तरीके अजीब भी लग सकते हैं। आयरलैंड के किलोरग्लिन में भी कई सालों से ‘प्लक फेयर’ नाम का एक अजीबो-गरीब फेस्टिवल मनाया जा रहा है। तीन दिनों तक चलने वाले इस फेस्टिवल की खास बात ये है कि इसमें पहाड़ों से पकड़े गए एक बकरे को ताज पहनाकर राजा घोषित किया जाता है। जिसके बाद बकरे को राजा की तरह पूरे शहर का दौरा कराया जाता है। इस फेस्टिवल को ऑर्गनाईज करने वाले लोगों के मुताबिक इसकी शुरूआत 17 वीं सेंचुरी के आसपास हुई थी। हालांकि किसी को भी जानकारी नहीं कि ये फेस्टिवल किस लिए मनाया जाता है। हर साल होने वाले इस फेस्टिवल के लिए पहाड़ों से एक जंगली बकरा पकड़ा जाता है।फेस्टिवल के दौरान पकड़े गए बकरे को ताज पहनाकर ‘किंग पुक’ घोषित किया जाता है। Internet हर साल बकरे को ताज पहनाने के लिए किसी स्थानीय लड़की को मौका दिया जाता है। इस समारोह में बकरे को ताज पहनाने वाली लड़की को ‘क्वीन पुक’ कहा जाता है। Internet इस साल ‘क्वीन पुक’ बनने का मौका 12 साल की कैट्लिन होर्गन को मिला। Internet तीन दिनों त