बेहद खूबसूरत काजल अग्रवाल की जिन्दगी का सफ़र

काजल अग्रवाल एक बेहद खूबसूरत भारतीय अभिनेत्री है और जो न केवल शानदार अभिनय करती है बल्कि सोशल मीडिया पर उनके बहुत सारे फोल्लोवेर है जिसकी वजह से वो सबसे अधिक लोकप्रिय अभिनेत्रियों से में से एक है | काजल ने अपना कैरियर जो है वो प्राथमिकता से तेलुगु और तमिल फिल्मो में स्थापित किया है.

Kajal Aggarwal का जन्म 19 June 1985 को मुंबई में हुआ और इनके पिता विनय अग्रवाल एक उद्यमी है और माता एक हलवाई .काजल की एक छोटी बहन है निशा अग्रवाल जो खुद भी एक अभिनेत्री है और कुछ तेलुगु और तमिल फिल्मो के काम कर रही है . काजल ने  St. Anne’s High School जो कि मुंबई का एक बेहतरीन स्कूल है से उन्होंने अपनी शुरूआती शिक्षा ली है और उसके बाद काजल अग्रवाल ने K.C. College मुंबई से अपनी ग्रेजुएशन  Mass Media स्ट्रीम में पूरी की ..  उसके बाद काजल ने loreal के साथ जब वो college के फाइनल इयर में थी तब मोडलिंग में कदम रखा और acting से पहले वो Brand Management में MBA करना चाहती थी .

google

Comments

Popular posts from this blog

जुगनुओं से रौशन होता है यह गांव

इस भारतीय को मिली देश की बुलेट ट्रेन की जिम्मेदारी

इस शख्स ने बनाए हैं सलमान के गले में लटके जूते