पहाड़ो पर लटका है 1500 साल पुराना मंदिर
आधुनिक युग में इंसान ने आज काफी तरक्की कर ली है लेकिन आज भी दुनिया में ऐसी बहुत सी चीज़े मौजूद हैं, जो क्यों बनाई गई थी और कैसे बनाई गई थी जिसे समझ पाना बेहद ही मुश्किल है। जिसके सम्बन्ध में विज्ञान के पास आज तक कोई जानकारी नही है।

दुनिया अद्भुत रहस्यों से भरी पड़ी है फिर चाहे वो गीजा के पिरामिड हो या चीन की दीवार। इनका निर्माण कैसा हुआ आज तक सवाल बना हुआ है जबकि उस समय में कोई सुविधा भी उपलब्ध नही थी। कुछ ऐसी ही कहानी चीन की हैंगिंग मॉनेस्ट्री की है।

अजीबो गरीब तरीके से पहाड़ो के किनारे पर बना हुआ इस मंदिर को दूर से देखने के लिए बहुत लोग आते है और दूर से देखने पर लगता है कि यह मंदिर पहाड़ों पर लटका हुआ हैं। चीन के शांझी में हेंग माउंटेन पर एक ऐसा मंदिर है जो अजीबोगरीब तरीके से पहाड़ों पर लटका हुआ है।

1500 साल पुराने मंदिर को यहाँ इसलिए बनाया गया था कि मंदिर को बाढ़, बारिश और तूफान से बचाया जा सके। इस मंदिर को पूरी दुनिया में हैगिंग मॉनेस्ट्री के नाम से भी जाना जाता है।

आज यह जगह चाइनीज आर्किटेक्चर अध्ययन करने वाले लोगो के लिए एक प्रमुख जगह के रूप में प्रसिद्ध है। यह जमीन से करीब 75 फीट ऊपर है। मंदिर में करीब 40 अलग-अलग हॉल हैं। और एक-दूसरे से जुड़े हुए हैं।

मंदिर के अंदर प्राचीन मूर्तियाँ भी रखी गई हैं। चीन के डैटोंग क्षेत्र में यह मंदिर टूरिस्टों का प्रमुख आकर्षण केंद्र है। यह मंदिर अपने धार्मिक महत्वों की वजह से भी प्रसिध्द है। मंदिर को देखने के लिए एशिया के कई देशों के अलावा यूरोप से भी पर्यटक पहुंचते हैं। इस मंदिर तक पहुंचने का रास्ता लकड़ी और लोहे की सीढ़ियों से बना है।

Comments
Post a Comment