ऑनलाइन गेम खेलकर 18 करोड़ रु कमा चुका है ये इंडियन


दुनियाभर में वीडियोगेम्स के करोड़ों दीवाने हैं। ज्यादातर लोग गेम्स को टाइमपास का जरिया समझते हैं। कई लोगों को ऑनलाइन वीडियोगेेम्स की लत भी लग जाती है तो दूसरी तरफ बहुत-से लोग इन्हें समय की बर्बादी भी मानते हैं। लेकिन आज जो हम बता रहे हैं उसे जानकर आपको हैरानी हो सकती है कि दुनिया में कुछ लोग ये गेम्स खेलकर करोड़ों रुपए कमा रहे हैं। इनमें सबसे ऊपर है हिंदुस्तानी मूल का एक युवक, साहिल अरोरा।

कॉलेज ड्रॉपआउट हैं साहिल अरोरा
27 साल के साहिल ने वीडियोगेम टूर्नामेंट्स में भाग लेकर अब तक 18 करोड़ रुपयों के बराबर रकम कमाई है। दो साल पहले उनकी टीम ने एक टूर्नामेंट में 66 लाख डॉलर (42 करोड़ रुपए) जीते थे। अमेरिका के मैडिसन में रहने वाले साहिल कॉलेज ड्रॉपआउट हैं। उन्होंने वस्कॉन्सिन यूनिवर्सिटी की पढ़ाई छोड़कर गेमिंग को ही फुलटाइम पैशन बना लिया है।

स्टैटिस्टा नामक मशहूर पोर्टल द्वारा जुटाए गए आंकड़ों के अनुसार, साहिल ने अब तक 67 गेमिंग टूर्नामेंट्स में हिस्सा लेकर 28.3 लाख डॉलर की धनराशि जीती है, जो भारतीय मुद्रा में 18 करोड़ रुपए से कुछ ज्यादा होती है। यानी उन्हें हर टूर्नामेंट से औसतन 27 लाख रुपए मिले हैं। ऑनलाइन गेमिंग की दुनिया में साहिल अरोरा का नाम यूनिवर्स है। इसकी स्पेलिंग वे UNiVeRsE लिखते हैं। वे एविल जीनियसेस नामक टीम के सदस्य हैं।

तीसरे नंबर पर है पाकिस्तान का सुमैल हसन सईद
17 साल के इस पाकिस्तानी किशोर का नाम है सुमैल हसन सईद। यह मूल रूप से कराची का है, लेकिन फिलहाल अमेरिका में रहता है। यह 2015 में 42 करोड़ रुपए की इनामी राशि जीतने वाली साहिल की टीम का सदस्य था। अब भी उसी एविल जीनियसेस टीम से जुड़ा है। टॉप अर्नर्स की लिस्ट में यह 16 करोड़ रुपए कमाई के साथ तीसरे नंबर पर है।

स्टैटिस्टा द्वारा बनाई गई दुनिया में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले ऑनलाइन गेमर्स की लिस्ट में साहिल को मिलाकर 2 अमेरिकी, 6 चीनी, एक पाकिस्तानी और एक कनाडाई है। साहिल के बाद दूसरे नंबर पर एक अन्य अमेरिकी पीटर डेगर है। पीटर की कमाई 26.3 लाख डॉलर आंकी गई है।


Comments

Popular posts from this blog

क्या आपको पता है अगरबत्ती कितनी नुक्सान करती है.

फिल्म रिव्यू: जुड़वा 2

आराध्या बच्चन बहुत ही क्यूट है?