बाहुबली-2 में भल्लाल देव की है जबरदस्त बॉडी


'कटप्पा ने बाहुबली को क्या मारा?' इसका जवाब हमें बाहुबली 2 में मिलेगा अगले साल 17 अप्रैल को रिलीज होगी एस एस राजामौली के डायरेक्शन में बन रही बाहुबली 2 इस मेगा बजट फिल्म में भल्लाल देव का किरदार निभाने वाले राणा दग्गुबती का नया लुक सामने आया है उन्होंने इस फिल्म के लिए अपना वजन कई बार घटाया और बढाया, उम्रदराज दिखने के लिए भल्लाल देव ने अपना वजन 108-110 किलो तक बढ़ाया था वहीँ जवान लुक के लिए इन्होने अपना वजन 92-93 किलो किया है देखिए फिल्म में इनका लुक कैसा होगा

राणा दग्गुबती ने 6 महीने की ट्रेनिंग ली है अपने किरदार को और दमदार करने के लिए

ट्रेनर कुणाल गिर के साथ राणा दग्गुबती ने रोज ढाई घंटे ट्रेनिंग की है

बाहुबली -2 में राणा दग्गुबती का किरदार काफी अहम है और कई एक्शन सीन भी हैं

फिल्म में बाहुबली का रोल करने वाले प्रभास भी नये लुक में नजर आयेंगे इन्होने भी वजन बढाया है

बाहुबली-2 की लीक हुई तस्वीरें आंध्र प्रदेश के रायलसीमा में चल रही थी शूटिंग

बाहुबली-2 की टीम के साथ राणा दग्गुबती


Comments

Popular posts from this blog

क्या आपको पता है अगरबत्ती कितनी नुक्सान करती है.

फिल्म रिव्यू: जुड़वा 2

आराध्या बच्चन बहुत ही क्यूट है?