बाहुबली-2 में भल्लाल देव की है जबरदस्त बॉडी
'कटप्पा ने बाहुबली को क्या मारा?' इसका जवाब हमें बाहुबली 2 में मिलेगा अगले साल 17 अप्रैल को रिलीज होगी एस एस राजामौली के डायरेक्शन में बन रही बाहुबली 2 इस मेगा बजट फिल्म में भल्लाल देव का किरदार निभाने वाले राणा दग्गुबती का नया लुक सामने आया है उन्होंने इस फिल्म के लिए अपना वजन कई बार घटाया और बढाया, उम्रदराज दिखने के लिए भल्लाल देव ने अपना वजन 108-110 किलो तक बढ़ाया था वहीँ जवान लुक के लिए इन्होने अपना वजन 92-93 किलो किया है देखिए फिल्म में इनका लुक कैसा होगा






Comments
Post a Comment