ऐसी दिखती हैं साउथ एक्टर्स की वाइफ
साउथ के पॉपुलर एक्टर्स में से एक अल्लू-अर्जुन 34 साल के हो चुके हैं 8 अप्रैल 1993 को चेन्नई में जन्में हुआ। अल्लू-अर्जुन ने करियर की शुरुआत 2003 में फिल्म गंगोत्री से की। अल्लू-अर्जुन साउथ के इकलौते ऐसे एक्टर हैं जिनके फेसबुक में 1 करोड़ से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। ऐसे ही साउथ के और भी एक्टर बहुत हिट रहे हैं।
अल्लू-अर्जुन और स्नेहा
अल्लू-अर्जुन और स्नेहा की पहली मुलाकात फ्रेंड्स के जरिए किसी शादी में हुई थी। अल्लू-अर्जुन वेस्टर्न एक्टर चिरंजीवी के भांजे हैं। अल्लू-अर्जुन ने 6 मार्च 2011 में हैदराबाद में स्नेहा रेड्डी से शादी की।

नागार्जुन और अमाला
नागार्जुन का 1990 में पहली पत्नी लक्ष्मी से तलाक हुआ और इन्होंने 11 जून 1992 में अमाला से शादी कर ली नागार्जुन के दो बेटे नागा चैतन्य पहली पत्नी से और अखिल अक्किनेनी दूसरी पत्नी अमाला से हैं।

धनुष और ऐश्वर्या
'राझंणा' से बॉलीवुड में धमाकेदार पारी की शुरुआत करने वाले साउथ के सुपरस्टार धनुष ने रजनीकांत की बेटी ऐश्वर्या से 2004 में शादी की थी। ऐश्वर्या डायरेक्टर, डांसर, सिंगर, राइटर के साथ एंटरप्रेन्योर भी हैं।

महेश बाबु और नम्रता
2005 में महेश बाबु ने मिस इंडिया और बॉलीवुड एक्ट्रेस रही नम्रता से शादी की, महेश बाबु नम्रता से 3.5 साल छोटे हैं। महेश-नम्रता के दो बच्चे हैं, बेटे का नाम गौतम और बेटी सितारा है।

रजनीकांत और लता
रजनीकांत साउथ के साथ-साथ बॉलीवुड में भी सुपरस्टार रहे हैं, इन्होंने बॉलीवुड में हिट फ़िल्में की हैं रजनीकांत ने 26 फरवरी 1981 में लता से शादी की थी।रजनीकांत की लता से पहली मुलाकात इंटरव्यू के दौरान हुई थी। रजनीकांत ने कॉलेज मैगजीन के लिए इंटरव्यू लेने आई स्टूडेंट लता रंगाचारी को पहली ही मुलाकात में शादी के लिए प्रपोज कर दिया था।

रामचरण तेजा और उपासना
फिल्म 'जंजीर' प्रियंका चोपड़ा के अपोजिट में नजर आए साउथ एक्टर रामचरण तेजा ने 14 जून 2012 को अपोलो हॉस्पिटल के एग्जीक्यूटिव चेयरमैन प्रताप सी. रेड्डी की पोती उपासना कमिनेनी से शादी की। उन्होंने 2016 में अपना प्रोडक्शन हाउस खोला, जिसका नाम 'कोन्निडेला प्रोडक्शन कंपनी' है। रामचरण एक्टर चिरंजीवी के बेटे हैं।

आर माधवन और सरिता बिरजे
माधवन ने साउथ फिल्में भी की है, रहना है तेरे दिल में, रंग दे बसंती, 3इडियट्स, तनु वेड्स मनु, जैसी बॉलीवुड फिल्मों में नजर आए। माधवन ने 1999 में सरिता बिरजे से लव मैरिज की।

सूर्या और ज्योतिका
एक्टर प्रोड्यूसर और टेलीविजन प्रेजेंटर सूर्या 'सरवणन शिवकुमार' ने 2006 में ज्योतिका से शादी की।

विजय और संगीता
मशहुर साउथ इंडियन एक्टर विजय ने श्रीलंका की रहने वाली संगीता सरनलिंगम से 1999 में शादी की थी।

अजीत कुमार और शालिनी
अजीत कुमार ने फिल्म 'अमरकलम' में स्टार रहीं शालिनी को 1999 में शादी के लिए प्रपोज किया और 2000 में इन दोनों ने शादी की।

पृथ्वीराज सुकुमारन और सुप्रिया
ऐश्वर्या राय के साथ 'रावन' और रानी मुखर्जी की फिल्म 'अईया' में नजर आए साउथ के एक्टर पृथ्वीराज ने 2011 में सुप्रिया मेनन से शादी की थी।

Comments
Post a Comment