आमिर को भी देना पड़ा सीक्रेट सुपरस्टार के लिए स्क्रीन टेस्ट
आमिर खान और जायरा वसीम की अगली फिल्म सीक्रेट सुपरस्टार 19 अक्टूबर को रिलीज हो रही है. इसके डायरेक्टर अद्वैत चंदन चार सालों तक आमिर खान के मैनेजर रहे हैं. वे उन चुनिंदा शख्स में से हैं, जो आमिर खान के काम करने के तरीके से सबसे ज्यादा वाकिफ हैं.
अद्वैत बताते हैं कि जब उन्होंने आमिर को अपनी फिल्म का फर्स्ट कट दिखाया तो इसे देखने के बाद आमिर की आंखों में आंसू आ गए थे. जिस दौरान आमिर फिल्म देख रहे थे, उस दौरान बीते ढाई घंटे मेरी जिंदगी के सबसे तनावपूर्ण ढाई घंटे थे.
एक किस्सा शेयर करते हुए अद्वैत बताते हैं कि मैनेजर रहते हुए जब एक बार उन्होंने आमिर से कहा कि वे पिछले दो साल से उनके साथ काम कर रहे हैं और अब वे संडे की छुट्टी शुरू करना चाहते हैं, यह सुनकर न सिर्फ आमिर इस पर राजी हो गए, बल्कि खुद भी छुट्टी लेने लगे.
अद्वैत कहते हैं, जब आमिर ने पहले आठ दिन की शूटिंग देखी तो वे बेहद डरे हुए थे, उन्हें लग रहा था कि आमिर इसे देखने के बाद या तो एडिट करेंगे या पता नहीं क्या होगा. इस दौरान उन्हें पैनिक अटैक भी आया था. अंतत: आमिर को ये फुटेज पसंद आए.
वे कहते हैं, फिल्म में आमिर का किरदार बुराइयां से भरा हैं. यह महा झूठा व्यक्ति है. लड़कियों से फ्लर्ट करता है. दूसरों के साथ इसका व्यवहार बहुत रूखा रहता है. यह हमेशा अपनी बढ़ाई करता है. दिखावा भी बहुत करता है. पहले आमिर को जब अद्वैत ने बताया कि वे इस रोल को करेंगे, तो उन्होंने साफ इंकार कर दिया. उन्होंने कहा, मैं ये रोल कैसे कर सकता हूं.
सीक्रेट सुपरस्टार के लिए आमिर को किरण राव ने यूं ही पास नहीं किया. पहले उनका स्क्रीन टेस्ट लिया. जब किरण उनसे संतुष्ट हो गई, तब वे इसके लिए राजी हुईं.
Comments
Post a Comment