आमिर को भी देना पड़ा सीक्रेट सुपरस्टार के लिए स्क्रीन टेस्ट

आमिर खान और जायरा वसीम की अगली फिल्म सीक्रेट सुपरस्टार 19 अक्टूबर को रिलीज हो रही है. इसके डायरेक्टर अद्वैत चंदन चार सालों तक आमिर खान के मैनेजर रहे हैं. वे उन चुनिंदा शख्स में से हैं, जो आमिर खान के काम करने के तरीके से सबसे ज्यादा वाकिफ हैं.

Copyright Holder


अद्वैत बताते हैं कि जब उन्होंने आमिर को अपनी फिल्म का फर्स्ट कट दिखाया तो इसे देखने के बाद आमिर की आंखों में आंसू आ गए थे. जिस दौरान आमिर फिल्म देख रहे थे, उस दौरान बीते ढाई घंटे मेरी जिंदगी के सबसे तनावपूर्ण ढाई घंटे थे.

Copyright Holder
एक किस्सा शेयर करते हुए अद्वैत बताते हैं कि मैनेजर रहते हुए जब एक बार उन्होंने आमिर से कहा कि वे पिछले दो साल से उनके साथ काम कर रहे हैं और अब वे संडे की छुट्टी शुरू करना चाहते हैं, यह सुनकर न सिर्फ आमिर इस पर राजी हो गए, बल्कि खुद भी छुट्टी लेने लगे.

Copyright Holder
अद्वैत कहते हैं, जब आमिर ने पहले आठ दिन की शूटिंग देखी तो वे बेहद डरे हुए थे, उन्हें लग रहा था कि आमिर इसे देखने के बाद या तो एडिट करेंगे या पता नहीं क्या होगा. इस दौरान उन्हें पैनिक अटैक भी आया था. अंतत: आमिर को ये फुटेज पसंद आए.
वे कहते हैं, फिल्म में आमिर का किरदार बुराइयां से भरा हैं. यह महा झूठा व्यक्ति है. लड़कियों से फ्लर्ट करता है. दूसरों के साथ इसका व्यवहार बहुत रूखा रहता है. यह हमेशा अपनी बढ़ाई करता है. दिखावा भी बहुत करता है. पहले आमिर को जब अद्वैत ने बताया कि वे इस रोल को करेंगे, तो उन्होंने साफ इंकार कर दिया. उन्होंने कहा, मैं ये रोल कैसे कर सकता हूं.

Copyright Holder
सीक्रेट सुपरस्टार के लिए आमिर को किरण राव ने यूं ही पास नहीं किया. पहले उनका स्क्रीन टेस्ट लिया. जब किरण उनसे संतुष्ट हो गई, तब वे इसके लिए राजी हुईं.

Comments

Popular posts from this blog

जुगनुओं से रौशन होता है यह गांव

इस भारतीय को मिली देश की बुलेट ट्रेन की जिम्मेदारी

इस शख्स ने बनाए हैं सलमान के गले में लटके जूते