फिल्म के लिए इतनी फीस लेते हैं पाकिस्तानी स्टार्स


पाकिस्तानी दुनियाभर में आतंकवाद को लेकर जाना जाता है, लेकिन अगर हम पाकिस्तान की फिल्म इंडस्ट्री की बात करें तो वहां भी अच्छे स्टार्स हैं, जिन्होंने अपनी एक्टिंग से लोगों का दिल जीता है। कई पाकिस्तानी स्टार्स ने तो बॉलीवुड में भी आने की कोशिश की है लेकिन हर कोई सफल नहीं रहा। आज हम आपको पाकिस्तानी सेलेब्स के बारे में बता रहे हैं कि वो एक्टिंग और सिंगिंग के लिए कितनी फीस लेते हैं।

1. शान शाहिद
फीस: 50 लाख रूपए / फिल्म
शान शाहिद ने 1990 में अपना एक्टिंग करियर फिल्म 'बुलंदी' से शुरू किया था। अब उनकी गिनती पाकिस्तान के हाइएस्ट पेड स्टार्स में की जाती है।

2. माहिरा खान
फीस: 3 लाख रूपए / एपिसोड
2006 में माहिरा ने अपना करियर बतौर वीजे शुरू किया था। करियर के शुरुआती दौर में उन्होंने कुछ टीवी शो जैसे 'एमटीवी मोस्ट वॉन्टेंड', 'वीकेंड विथ माहिरा' होस्ट किए।उन्होंने 2011 में टीवी शो नियत से एक्टिंग की शुरुआत की। इसके अलावा उन्होंने 'हमसफर' (2011), 'सदके तुम्हारे' (2104), 'बिन रोए' (2016) सहित अन्य शोज में अभिनय किया। माहिरा ने शाहरुख़ खान के साथ 'रईस' फिल्म में भी काम किया था।

3. फैसल कुरैशी
फीस: 25 लाख रूपए / प्रोजेक्ट
फैसल कुरैशी ने फिल्म सजा (1992) से अपना एक्टिंग करियर शुरू किया। फैसल ने 'मिर्जा एंड सन्स' (2011), 'लगान' (2016), 'अंधेरा उजाला' (2014), 'जीत का दम' (2015) सहित कई टीवी शोज में भी अभिनय किया है।

4. आतिफ असलम
फीस: 10-15 लाख रूपए / सोंग
सिंगर आतिफ असलम पाकिस्तान के साथ-साथ बॉलीवुड में भी फेमस हैं। आतिफ 2004 में आए 'जलपरी' एल्बम से अपने करियर की शुरुआत की थी। आतिफ ने फिल्म 'बोल' से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी। इस फिल्म में उन्होंने 'होना था प्यार' गाना भी गाया था। उन्होंने बॉलीवुड फिल्मों में भी गाने गाए हैं। उन्होंने 'पहली नजर में..' ('रेस', 2008), 'पिया ओ रे पिया..' ('तेरे नाल लव हो गया', 2012) सहित कई गाने गाये हैं।

5. सजल अली
फीस: 2.5 लाख रूपए / एपिसोड
सजल ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत 2009 में टीवी शो 'नादानियां' में एक छोटा सा रोल निभाकर की थी। लेकिन 2011 में आया सीरियल 'मेहमूदाबाद की मालकिन' से उन्हें पहचान मिली। इसके अलावा उन्होंने 2016 में आई फिल्म 'जिंदगी कितनी हसीं है' में भी किरदार निभाया है। सजल अब बॉलीवुड में फिल्म 'मॉम' से डेब्यू कर रही हैं। इस फिल्म में श्रीदेवी लीड रोल में हैं।

6. राहत फ़तेह अली खान
फीस: 10-15 लाख रूपए / सोंग
राहत फ़तेह अली खान ने पाकिस्तानी फिल्म, टीवी शो के साथ-साथ बॉलीवुड फिल्मों में भी गाने गाये हैं।

7. सबा कमर
फीस: 2.9 लाख रूपए / एपिसोड
सबा कमर ने 2005 में 'मैं औरत हूँ' टीवी शो से डेब्यू किया था। उन्होंने 'दास्तान' (2010), 'पानी जैसा प्यार' (2011), 'यहां प्यार नहीं है' (2012), 'ना कहो तुम मेरे नहीं' (2012) सहित कई टीवी शोज में काम किया है। उन्होंने 2017 में आई बॉलीवुड फिल्म 'हिंदी मीडियम' में भी अभिनय किया है।

8. महविश हयात
फीस: 2.6 लाख रूपए / एपिसोड
उन्होंने टीवी शो 'मन जली' (2010), 'कभी-कभी' (2013), 'कमी रह गई' (2013) सहित कई टीवी शोज में काम किया है। इसके अलावा उन्होंने फिल्म 'इंशा अल्ला' (2009), 'जवानी फिर नहीं आनी' (2015), 'एक्टर इन लॉ' (2016) में काम किया है।

9. सनम बलोच
फीस: 2.7 लाख रूपए / एपिसोड
सनम बलोच ने कई टीवी शोज में काम किया है। उन्होंने 2016 में आई टेलीफिल्म 'एक थी मरियम' में काम किया है।

10. फवाद खान
फीस: 2 लाख रूपए/ एपिसोड
फवाद खान ने पाकिस्तानी फिल्म, टीवी शोज के साथ-साथ बॉलीवुड फिल्मों में भी काम किया है। उन्होंने 2007 में आई फिल्म 'खुदा के लिए' से डेब्यू किया था। फवाद खान ने बॉलीवुड में फिल्म 'खूबसूरत', 'कपूर एंड संस', 'ऐ दिल है मुश्किल' में भी काम किया है।


 

Comments

Popular posts from this blog

क्या आपको पता है अगरबत्ती कितनी नुक्सान करती है.

फिल्म रिव्यू: जुड़वा 2

आराध्या बच्चन बहुत ही क्यूट है?