फेसबुक के सबसे कम उम्र के इंजीनियर ने कंपनी छोड़ी ज्वाइन किया गूगल


फेसबुक के सबसे कम उम्र के इंजीनियर माइकल सेमैन ने गूगल ज्वाइन कर लिया है। माइकल जब मात्र 17  के थे तभी उन्होंने बतौर इंटर्न फेसबुक ज्वाइन किया था। एक साल बाद उन्हें फेसबुक ने इंजीनियर के पद पर नियुक्त किया था। 4 साल तक फेसबुक में सेवा देने के बाद माइकल ने पिछले हफ्ते गूगल ज्वाइन कर लिया है। गूगल में माइकल बतौर प्रोडक्ट मैनेजर काम कर रहे हैं। वे गूगल असिस्टेंट में अपनी सेवा दे रहे हैं, जो इस कंपनी के सीईओ सुंदर पिचई की महत्वाकांक्षी परियोजना है।
फेसबुक में माइकल को तब हायर किया था जब उनके द्वारा फेसबुक के डेवलपर टूल से आईफोन के लिए एक एप्लीकेशन तैयार किया गया था। वे महज 13 साल की उम्र से एप्स बना रहे हैं। फेसबुक ज्वाइनिंग के समय तक उनके दांत में ब्रेसेज लगे ही थे।

जानकारी के अनुसार माइकल ने कोडिंग गूगल के ट्यूटोरियल से ही सीखी थी। उनके द्वारा 2010 में बनाया गया एप तुरंत ही टॉप 10 शामिल हो गया था, जिसकी कीमत उन्होंने मात्र 1 डॉलर रखी थी। माइकल ने स्टोर डेवलपर की फ़ीस के लिए अपनी माँ से उधार लिए थे स्टोर डेवलपर की फ़ीस 100 डॉलर है, उनकी माँ ने शर्त रखी थी कि अगर वो ये पैसे चूका नही सके तो उन्हें अपने रेस्टोरेंट में काम करना पड़ेगा।

माइकल को यहाँ तक पहुंचने के लिए बहुत मुश्किलों का सामना करना पड़ा। 2012 की मंदी उनके पिता की जॉब छुट गयी थी। तब उनके ऊपर घर की साड़ी जिम्मेदारी आ गई थी। अपने द्वारा बनाए एप से मिल रहे पैसों से उन्होंने अपनी और अपनी बहन की पढ़ाई का खर्च उठाया।

जिस गेम ने माइकल को फेमस बनाया, उसकी प्रेरणा उन्हें अपनी बहन से मिली। उस गेम को बनाने के लिए जरूरी स्किल उनके पास नहीं थी। उन्होंने इन्टरनेट से इसे सीखकर बनाया और उसका प्रचार किया।


Comments

Popular posts from this blog

क्या आपको पता है अगरबत्ती कितनी नुक्सान करती है.

फिल्म रिव्यू: जुड़वा 2

आराध्या बच्चन बहुत ही क्यूट है?