दिल्लीवासियों पर गिरा कूड़े के पहाड़ का कहर
पूर्वी दिल्ली में बड़ा हादसा हुआ है। शुक्रवार को गाजीपुर में कूड़े का पहाड़ अचानक धंस गया। हादसे के बाद कूड़े के चपेट में कई गाड़ियां आ गई हैं। हादसे में सात लोगों के प्रभावित होने की सूचना है। जिसमें से एक महिला और एक युवक की मौत हो गई है। बाकी पांच लोगों को जिंदा निकाल लिया गया है। घायलों को अस्पताल पहुंचाया जा रहा है। मौके पर एनडीआरएफ की टीम पहुंच चुकी है।
Google
बताया जाता है कि दोपहर करीब ढाई बजे भारी बारिश के चलते कूड़े का पहाड़ धंस गया। इसके ऊपर का एक हिस्सा कोंडली नहर में जा गिरा। जिससे नाले का पानी पास से गुजर रही सड़क पर आ गया। पानी का बहाव इतना तेज था कि कई लोग नाले में बह गए।
Google
घटनास्थल का जायजा लेने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया भी पहुंच चुके हैं। हादसे के बारे में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, 'कूड़े के अंदर कुछ लोग फंसे हो सकते हैं। उनकी तलाश के लिए लाइफ डिटेक्टिंग मशीन मंगवाई जा रही है। दिल्ली सरकार का पजेशन बोर्ड एमसीडी को यहां कूड़ा नहीं डालने के लिए नोटिस दे चुका है। हम उपराज्यपाल से मिलकर एमसीडी पर दबाव बनाने की कोशिश करेंगे कि यहां कूड़ा न डाला जाए।
हादसे में 7 गाड़ियां भी नाले में गिर गई हैं। जिसमें से 3 बाइक, एक स्कूटी और एक कार को निकाल लिया गया है। मलबे की चपेट में कुछ मवेशी भी आ गए हैं। हादसे के कारण इस रूट पर भयंकर जाम लगा हुआ है। ऐसे में इधर से आने-जाने वाले लोग आनंद विहार से होकर जाएं।
चश्मदीदों के मुताबिक, ऐसा लग रहा था जैसे कूड़े के अंदर कोई गैस बन गई थी। जिस वजह से कूड़े के पहाड़ का एक हिस्सा लोगों पर गिर गया। हादसे के तुरंत बाद स्थानीय लोगों ने नहर में कूदकर कुछ लोगों को बचाया तो कुछ लोगों ने कूड़े में दबे लोगों को बाहर निकाल लिया।
मयूर विहार के एसडीएम अजय अरोड़ा के मुताबिक, गाजीपुर हादसे में प्रभावित हुए 7 लोगों में से 5 को जिंदा निकाल लिया गया है। 2 लोगों की मौत हो चुकी है। जिसमें स्कूटी सवार एक लड़की शामिल है।
Comments
Post a Comment